इस मकर संक्रांति आप इस डिफरेंट रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकते हैं

मकर संक्रांति पर बनाएं मक्के और तिल की चटपटी टिक्की

मकर संक्रांति पर अगर आप कोई स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो आप इस Different reciepe को जरूर ट्राई कर सकते हैं .आप मक्के के आटे और तिल की चटपटी टिक्की बना सकते हैं. इसे बनने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और खाने भी बहुत ही स्वाद होती है .

मकर संक्रांति पर बनाएं मक्के और तिल की चटपटी टिक्की

मक्के के आटे और तिल की टिक्की बनाने के लिए क्या चीज़ है ज़रूरी 

2 कप मक्के का आटा
1/2 कप गुड़
1/4 कप पानी
1/4 कप तिल
पानी जरूरत के अनुसार
तेल तलने के लिए

मक्के के आटे और तिल की टिक्की बनाने की विधि
सबसे पहले मक्के के आटे को एक बर्तन में छान लें। धीमी आंच में पैन में गुड़ के साथ पानी डालकर इसे पिघलाएं। एक उबाल आने के बाद आंच बंद कर दें। अब मक्के के आटे में तिल, तेल मिलाएं और फिर गुड़ के घोल से आटा गूंद लें।

आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर इसे हथेलियों के बीच रखते हुए चपटा करें। हथेलियों को चिकना करना बिल्कुल न भूलें। तेज आंच में एक पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रखें। तेल के गरम होते ही टिक्कियां डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें।तैयार है मक्के और तिल की टिक्की

error: Content is protected !!