हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने बीएड एडमिशन 2024-25 के लिए काऊंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यह काऊंसलिंग जनवरी बैच (2024-25) के तहत ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी।

बीएड सीटें और आवेदन स्थिति

  • कुल सीटें: 450
  • प्राप्त आवेदन: 580
  • सीटें इस प्रकार विभाजित की गई हैं:
    • मेडिकल: 25
    • नॉन-मेडिकल: 25
    • कॉमर्स: 25
    • आर्ट्स: 375

काऊंसलिंग डेट्स और शेड्यूल

👉 17 मार्च 2025:

  • मेडिकल: 10 AM – 12 PM
  • नॉन-मेडिकल: 12 PM – 2 PM
  • कॉमर्स: 2:30 PM – 5 PM
  • पात्रता: UG/PG में 50% (जनरल) और 45% (SC/ST/OBC/PH)

👉 18 मार्च 2025:

  • आर्ट्स: 10 AM – 5 PM
  • पात्रता: 62% या अधिक अंक

👉 19 मार्च 2025:

  • आर्ट्स: 10 AM – 5 PM
  • पात्रता: 60% या अधिक अंक

👉 20 मार्च 2025:

  • आर्ट्स: 10 AM – 5 PM
  • पात्रता: 50% (जनरल) और 45% (SC/ST/OBC/PH)

बीएड फीस और अन्य जानकारी

  • प्रथम वर्ष की फीस: ₹14,800
  • एडमिशन कमेटी चेयरमैन: प्रो. कुलदीप सिंह कटोच
  • समन्वयक: डॉ. मोनिका सूद
  • विस्तृत जानकारी HPU की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
error: Content is protected !!