हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने क्लर्क भर्ती (पोस्ट कोड-962) के लिए ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि 81 उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

डा. विक्रम महाजन ने बताया कि न्यायालय में लंबित केस और जांच प्रक्रिया को देखते हुए एक पद को फिलहाल खाली रखा गया है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां भी अदालत के फैसले एवं जांच के नतीजों पर निर्भर करेंगी।

नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

सभी चयनित अभ्यर्थी अपने अंकों सहित पूरी मेरिट लिस्ट को एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। आयोग जल्द ही नई भर्तियों की अधिसूचना जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवार एचपीआरसीए की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से कंप्यूटर शिक्षा शुरू होगी

error: Content is protected !!