विकास खंड पट्टा महलोग की ग्राम पंचायत भागुड़ी के गांव बांध में स्थित रुचि एनजीओ ने आईटीआई कुठाड़ के प्रशिक्षुओं के लिए एक विशेष शैक्षणिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डिप्लोमा पूरा करने के बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए तैयार करना था।

संस्थान के निदेशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस सत्र से छात्रों को रोजगार के अवसरों में सफलता पाने हेतु मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि यह कदम छात्रों को आत्मनिर्भर और करियर के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में अहम है।

यह भी पढ़ें : सोलन में 209 पदों पर भर्ती कैंपस इंटरव्यू 5 मई को

इंस्ट्रक्टर सोनिका गुलेरिया और चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस सत्र में दी गई जानकारी विद्यार्थियों को व्यावसायिक दुनिया में प्रवेश के समय अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। सत्र में एक विशेष प्रस्तुति बेल्जियम से आई युवती जै द्वारा दी गई, जिन्होंने छात्रों को इंटरव्यू में कैसे प्रभावशाली तरीके से सम्मिलित हों, इसकी गहराई से जानकारी दी।

जै ने बताया कि एक प्रभावशाली बायोडेटा कैसे तैयार किया जाता है, इस पर क्लासरूम प्रैक्टिकल सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

सत्र के उपरांत, रुचि एनजीओ के प्रतिनिधियों ने डाबर कंपनी द्वारा प्रदान की गई आयुर्वेदिक दवा, जो खांसी की रोकथाम हेतु उपयोगी है, सभी छात्रों को वितरित की।

संस्थान के छात्रों सचिन, मोहित, जतिन, हिमानी, रुचिका, रिमझिम व प्रीति ने सत्र को बेहद ज्ञानवर्धक और भविष्य के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें उन्हें आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

error: Content is protected !!