
अर्की युवा कांग्रेस् का पुनः अध्यक्ष नियुक्त करने पर अशोक भारद्वाज ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।इस बहाली के लिए उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमित ठाकुर, सोलन प्रभारी गोल्डी चौधरी, अनु मराठा व रितिका ठाकुर का विशेष रूप से विधायक संजय अवस्थी समस्त पदाधिकारीयों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहाकि पहले की तरह हीसंगठन को मजबूत करते रहेंगे। इस मोके पर अर्की युवाओं मे ख़ुशी की लहर है । इसके लिये भीम ठाकुर, किशोरी शर्मा, हरीश भारद्वाज, चंदन, अनिल, राज, दलवीर, सूरजीत सिंह, सुनील, कोमल, संजीव, हेमंत जोशी ने अशोक भारद्वाज को बधाई दी है।