छायाचित्र एएनआई के सौजन्य से

गाजीपुर मंडी में संदिग्ध बैग में मिले IED को किया गया डिफ्यूज. 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर आईईडी को दफना दिया

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम
Photo: Sources in police

पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह मिले एक लावारिस बैग के अंदर से IED एक्सप्लोसिव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया .

हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और बम स्क्वॉड ने कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए समय रहते इसे डिफ्यूज कर दिया.

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम

लावारिस बैग में आईईडी मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ NSG भी मौके पर पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी.

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम
छायाचित्र एएनआई के सौजन्य से

इसके बाद बम डिस्पोजेबल स्क्वायड ने सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर इस आईईडी को दफना दिया.

हालांकि इस दौरान धमाका भी सुना गया, लेकिन किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया.

यह भी पढ़ें : जब Sex वर्कर को ना कहने का अधिकार, तो पत्नी को क्यों नहीं ? 

 

error: Content is protected !!