ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत विभिन्न क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर संडोली में स्थापित मतदान केन्द्र 73 संडोली-1 व 74 संडोली-2 का निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां में स्थापित मतदान केन्द्र 103 भाटियां-1, 104 भाटियां-2 तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल में स्थापित मतदान केन्द्र 101 नंगल का भी निरीक्षण किया।  

उन्होंने इन मतदान केन्द्रों पर विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की संख्या व नाम, मतदान केन्द्र के भवन का नाम, बूथ स्तर अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर के अंकन सहित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए प्रिया नागटा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!