भारी वर्षा से Hatkot के खटनाली नाले में भारी भूमि कटाव

मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी वर्षा से हाटकोट पंचायत के खटनाली नाले में भारी भूमि कटाव हो गया। बरसात में भूमि कटाव से विकास खण्ड कुनिहार के तहत खटनाली नाले में पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रहे भूमि कटाव के प्रति प्रशासन पूर्ण रूप से जानते हुए भी आंखे बंद किये हुए है।विदित रहे कि नाले के एक ओर वार्ड नं 1 के कुछ मकान खतरे की जद्द मे है,क्योंकि मकानों के साथ कि कुछ जमीन लगातार खोखली होती जा रही है,वन्ही नाले के दूसरी ओर आदर्श प्राथमिक पाठशाला कुनिहार व विकास खण्ड कुनिहार कार्यालय भी खतरे की जद्द में नजर आते है।

भारी वर्षा से Hatkot के खटनाली नाले में भारी भूमि कटाव

बीती रात प्राथमिक पाठशाला के शौचालय तक कि जमीन बह गयी व साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत खटनाली को जाने वाले रास्ते का करीब 15 से 20 फिट रास्ता भी भूमि कटाव में बह गया व रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।कुनिहार में 4 नवम्बर 2018 को हुए जनमंच कार्यक्रम में पंचायत के माध्यम से लोगो ने इस समस्या को कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय के समक्ष रखा था व उन्होंने प्रशासन को लोगो की इस समस्या को हल करने को कहा था।परन्तु करीब 3 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक इस मसले पर कोई भी संज्ञान प्रशासन द्वारा नही लिया गया है।

25 जनवरी 2019 को भी राज्यत्व दिवस के अवसर पर वार्ड के लोगो ने एक बार पुनःतत्कालीन उपायुक्त सोलन को इस विकराल होते नाले को डंपिंग साइट बना कर सड़क मलबे से भरवाने की गुहार लगाई थी ।खुद उपायुक्त ने नाले के मुहाने तक जा कर जायजा भी लिया था। लोगो को आस भी बंधी थी, कि सरकार व प्रशासन जल्द ही लोगो की इस समस्या को हल करेगी।परंतु 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई हल नही निकल पाया।

भारी वर्षा से Hatkot के खटनाली नाले में भारी भूमि कटाव

पंचायत द्वारा रास्ते पर डंगे लगवाने के लिए लाखों रु लगवाए,परन्तु ये नाला विकराल रूप लेने के कारण ये डंगे ऊँट के मुह मे जीरे के जैसे काम कर रहे है लगातार बारिस के कारण यह डंगे भी पानी के भाव व भूमि कटाव के कारण नाले में समा गए। नाले के बिल्कुल साथ खण्ड विकास कार्यालय कुनिहार ,रावमापा छात्र कुनिहार व प्राथमिक पाठशाला कुनिहार के भवन बने है,जिन्हें आने वाले समय मे खतरा बनता जा रहा है।अगर सरकार व विभाग समय रहते नही जागे तो आने वाले समय मे पिछले कुछ वर्षों से नाले में लगातार ही रहे कटाव की वजह से कोई भी बड़ी त्रासदी हो सकती है।

इंद्र पाल शर्मा, राजीव शर्मा,देवी राम,अनिल कुमार,मानक चंद,कृष्ण चन्द ,सुभाष शर्मा,राजीव,उमा देवी,कमला देवी,गीता शर्मा सहित वार्ड के लोगो ने सरकार व प्रशासन से किसी भी अनहोनी घटना से पूर्व इस समस्या को हल करने व पुख्ता प्लानिंग के साथ नाले में कार्य करवाने की अपील की है।लोगो ने नाले को डंपिंग साइट बनाने की पूरजोर मांग की है

वहीं नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ने बताया कि इस समस्या को मै सभी संबंधित विभाग के पास रख चुका हूँ ओर साथ ही साथ विभागीय लोग इस नाले को देख भी चुके है परंतु अभी तक कोई भी विभाग इस पर बड़ी प्लानिंग नही कर रहा है। पंचायत द्वारा छोटे ड़ंगे लगाकर भी इस विकराल रूप ले चुके नाले की भरपाई नही की जा सकती। सरकार से किसी बडी प्लानिंग की तहत इस नाले को भरने व सौंदर्यकरण की हम मांग करेंगे।

error: Content is protected !!