हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 79.08% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है। वर्ष 2023 में यह परिणाम 74.61% था। यानी इस बार सफलता का प्रतिशत 4.47% बढ़ा है।

इस बार न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना की छात्रा साइना ठाकुर ने 99.43% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है। यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

दूसरे स्थान पर रही आर के सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालीन (बिलासपुर) की छात्रा, जिसने 99.29% अंक प्राप्त किए।

वहीं मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वारघाट की मुदिता शर्मा और मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं की परणिका शर्मा ने 99.14% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा प्रदर्शन

  • वर्ष 2023 में हिमाचल बोर्ड 10वीं का परिणाम 74.61% रहा था।

  • वर्ष 2024 में यह बढ़कर 79.08% हो गया है।

  • इस बार रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में 8 दिन देरी से जारी हुआ है।

बेटियों ने फिर से मारी बाजी

परीक्षा परिणामों में बेटियों का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला है। टॉप 10 मेरिट सूची में कुल 117 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 88 छात्राएं और 29 छात्र हैं।

  • टॉप 10 में 71 बेटियां स्थान पाने में सफल रहीं।

  • कुल 92 विद्यार्थियों में से 22 सरकारी स्कूल और 70 निजी स्कूलों के विद्यार्थी रहे।

टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में चमके ये स्कूल

स्थानविद्यार्थी का नामस्कूल का नामअंक (%)
1साइना ठाकुरन्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल, भवारना99.43%
2रिधिमा शर्माआर के सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालीन99.29%
3मुदिता शर्मामॉडर्न पब्लिक स्कूल, स्वारघाट99.14%
3परणिका शर्मामिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं

99.14%

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल बोर्ड परीक्षा परिणामों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए इस बार कई तकनीकी उपाय किए गए हैं। भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता को और सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!