मारुति-टोयोटा की नई एसयूवी इस साल दिवाली के मौके पर बाजार में आ सकती है

क्रेटा की मुश्किल बढ़ा सकती है Maruti-Toyota SUV

क्रेटा की मुश्किल बढ़ा सकती है Maruti-Toyota SUV

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटाऔर किआ सेल्टोस सबसे ऊपर हैं. लेकिन जल्द ही इस सेगमेंट में कॉन्पिटिशन बढ़ने जा रहा है .मारुति सुजुकी, जीप, होंडा और टोयोटा जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं .ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Maruti-Toyota SUV इस साल दिवाली के मौके पर बाजार में आ सकती है.

मारुति की अपकमिंग एसयूवी को YFG कोड नेम मिला है, वहीं टोयोटा एसयूवी को D22 कोडनेम से जाना जाता है. दोनों ही गाड़ियां लंबाई में 4.2 मीटर की होंगी. इनमें कई एडवांस फीचर्स जिसमें e-Sim आधारित कनेक्टेड का टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी लाइटिंग शामिल है .

क्रेटा की मुश्किल बढ़ा सकती है Maruti-Toyota SUV

Engine और Power

अपकमिंग मारुति और टोयोटा मिडसाइज एसयूवी में सुजुकी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. यह इंजन 104 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों ही गाड़ियों का डिजाइन और स्टाइल अलग-अलग होगा। हालांकि इनके बॉडी पैनल्स और कुछ कॉम्पोनेंट एक जैसे हो सकते हैं.

यह ज़रूर पढ़ें : Yezdi की 26 साल बाद भारत में 3 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च 

error: Content is protected !!