हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को शिमला के रिज मैदान पर मनाया जाएगा जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल होंगे. यह जानकारी जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दी .

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काऊट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिजर्व वाहिनी आदि शामिल रहेंगे. इसी प्रकार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमीरपुर, सिरमौर, मण्डी और कांगड़ा जिले के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे.

समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड बैंड आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए. इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, उपमंडलाधिकारी (शिमला ग्रामीण) कविता ठाकुर, उपमंडलाधिकारी (शिमला शहरी) भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : चन्होल पहुँचने पर हुआ दिव्या शर्मा का ज़ोरदार स्वागत

error: Content is protected !!