उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के 6 दल बदलने वाले विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दल बदलुओं ने कांग्रेस के साथ दगाबाजी करने के साथ साथ अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं और वोटरों के साथ भी विश्वासघात किया है .

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन 6 बागी नेताओं को पार्टी में शामिल करने और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित करने के बाद BJP में अंतर्कलह सामने दिखाई देने लगी है आलम यह है कि लाहौल-स्पीति में पूरी भाजपा इस्तीफा देने का ऐलान कर चुकी है जबकि अन्य संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भी BJP के वरिष्ठ नेता भी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं .

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुंगेरी लाल की तरह जो हसीन सपने देख रहे हैं, वे कभी भी पूरे नहीं होंगे . सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और कांग्रेस सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें : दुःखद समाचार : नहीं रहे कुठाड़ के आत्मा राम शर्मा

error: Content is protected !!