स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सोलन के सौजन्य से विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन आज किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी नेगी ने की।
पदमनी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह का उद्देश्य लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करना है ताकि सभी आयु वर्ग के नागरिक विशेषकर गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे जानलेवा बीमारियों से बच सकें।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण से टीबी, डिप्थीरिया, टिटनस, खसरा, हेपेटाइटिस बी जैसे गंभीर रोगों की रोकथाम संभव है। सोलन ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े : हिमाचल में ई-वाहनों से हरित क्रांति, सोलन बना मॉडल जिला
पदमनी नेगी ने बताया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का यून्वीन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके टीकाकरण की पूरी जानकारी और रिकॉर्ड संरक्षित रहते हैं जिससे समय पर टीके लगाना सुनिश्चित होता है।
उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को समय पर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान टीकाकरण जागरूकता रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, स्वास्थ्य वार्ता, और प्रश्नोत्तरी सत्र जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्थानीय महिलाओं, किशोरियों, और स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।