Vivo भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है ये दोनों हैंडसेट 4 मई को लॉन्च होंगे। इन दोनों अपकमिंग डिवाइस की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है .

यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी एक के बाद एक इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है .अब कंपनी ने इन दोनों फोन की चार्जिंग डीटेल को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वीवो T1 प्रो 5G स्मार्टफोन 66 वॉट और T1 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें : ALERT: इन एंड्रॉइड यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा

T1 Pro वेरिएंट में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा , 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक वाइड-ऐंगल और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर से लैस होगा.

यह भी पढ़ें : Lava भारत में लॉन्च करेगी दो और 5G फोन

इस फोन में  6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वीवो का यह फोन 4700mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 आउट ऑफ द बॉक्स मिलने की उम्मीद है। 

error: Content is protected !!