प्रदेश हाईकोर्ट ने CPS की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर आगामी सुनवाई 22 अप्रैल के लिए निर्धारित की है. न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ ने सभी पक्षकारों की ओर से कुछ देर बहस सुनने के पश्चात मामले को आगामी बहस के लिए 22 अप्रैल की तारीख निर्धारित कर दी है .
कोर्ट ने इस मामले में सभी CPS को मंत्रियों वाली सुविधाएं लेने और मंत्रियों वाले कार्य करने पर रोक लगा रखी है. अब उनके CPS बने रहने से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई हो रही है कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया कि सभी CPS कानून के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं. सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कोई भी सीपीएस मंत्रियों वाली सुविधाएं भी नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अर्की महाविद्यालय में स्वीप के तहत ”वोट करेगा अर्की“ हस्ताक्षर अभियान
गौरतलब है कि भाजपा नेता सतपाल सत्ती सहित 12 भाजपा विधायकों ने याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से CPS संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.