इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह इस्लाम धर्म का 9वां महीना रमज़ान सबसे पाक महीना माना जाता है जो कि आज 12 मार्च 2024 से शुरू हो गया है और यह महीना 10 अप्रैल 2024 तह रहेगा .यह महीना चांद का दीदार करने के बाद ही शुरू होता है और पूरे एक महीने तक इसको इस्लाम धर्म के मुताबिक मनाया जाता है .मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा रमज़ान रोज़ा रखते हैं, ऐसा माना जाता है कि नियमित तौर-तरीके से रोज़ा रखने पर सारी दुआएं कबूल होती हैं .

  • इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान का रोज़ा पूरे एक महीने तक रखा जाता है, जब तक रमजान चलता है .
  • रोज़ा रखते समय साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए, रमजान के वक्त रोजेदार को कुछ भी नहीं खाना चाहिए. 
  • सहरी के समय ही सिर्फ रोजेदार सुबह के समय खा सकते हैं, इस वक्त खजूर, दही, ड्राई फ्रूट्स जैसे पौषक तत्व वाली चीजें खाना चाहिए. 
  • रोज़ा रखने का मतलब यह नहीं होता है की भूखे-प्यासे रहें, बल्कि इस दिन तन-मन से भी पाक होना जरूरी होता है, इस दौरान रोजेदार को अच्छी शरीयत अपनानी चाहिएं, मन में कोई भी बुरी भावना नहीं रखनी चाहिए.
  • रोजेदार को रमजान के पूरे महीने कुरान पढ़ना चाहिए और पांचों समय की नमाज अदा करनी चाहिए.
  • रोज़ा रखने वालों को झूठ बालने से बचना चाहिए, वरना रोजा रखने का फायदा नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें : घर के मंदिर में रात सोने से पहले पर्दा लगाने से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं AC News इसकी पुष्टि नहीं करता है . 

error: Content is protected !!