होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग करीब 100 साल बाद बना है. ज्योतिष गणना के अनुसार, साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगेगा.चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से दोपहर 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगा . यूँ मानकर चलें कि 4 घंटे 36 तक इस ग्रहण की अवधि रहेगी .

यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. इस दिन देशभर में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा. एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. फाल्गुन पूर्णिमा पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. 

यह भी पढ़ें : भद्रा के साए में होगा होलिका दहन

होली के दिन लगने जा रहा ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड , इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों से दिखाई पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : पूजा के दौरान कौन सा फूल किस देवी-देवता को करें अर्पित

चूँकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. इसलिए आप न केवल रंग खेल सकते हैं, बल्कि दैनिक जीवन के सभी कार्य निश्चित ही कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : होली की रात घर में सरसों के तेल से भरा चौमुखी दीपक जलाने से होगा लाभ

error: Content is protected !!