हिमाचल में उपचुनाव के चलते डैमेज कंट्रोल करने की जरूरत भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को है अभी कांग्रेस 34 विधायकों पर है, बाद में कहां होगी उन्हें देखना होगा. कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए आखिर क्यों उनके विधायक पार्टी छोड़ कर गए .

भाजपा में पनपे विरोध के सवाल को टालते हुए बिंदल ने कहा कि भाजपा में कहीं विरोध नहीं है कांग्रेस के वर्तमान विधायकों को भाजपा ने टिकट दिए हैं.वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़ कर पार्टी का समर्थन करने की वह अपील कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं और कार्यकर्ता विनती को स्वीकार कर रहे है.

कांग्रेस युक्त भाजपा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेस विचार से मुक्त भारत है. सीएम सुक्खू के व्यवहार के कारण विधायक पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं मंडी से कंगना रणौत को प्रत्याशी बनाकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : महेश्वर सिंह बोले विधानसभा चुनाव के समय किए वादे का क्या हुआ

error: Content is protected !!